रतलाम रेल मंडल की इंदौर और डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से चलने वाली चार ट्रेनों में रेलवे ने एक्स्ट्रा कोच लगाए हैं। इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगाया गया है। डॉ. अंबेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस में 17 जनवरी से 16 फरवरी तक सेकंड एसी का कोच जोड़ा है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि महू से नागपुर के बीच चलने वाली नागपुर एक्सप्रेस में 19 जनवरी से 15 फरवरी तक सेकंड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। इसी तरह महू से चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में 20 जनवरी से 17 फरवरी तक सेकंड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। इसी तरह अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस ओर अहमदाबाद वाराणसी एक्सप्रेस में भी सेकंड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.