पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वर्ष 2021 के शुरू होने पर अब यातायात व परिवहन विभाग ने जिले के ब्लैक स्पाॅट्स की वार्षिक समीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 19 तक की सूची में जिले में 15 ब्लैक स्पाॅट्स थे। जिम्मेदारों का दावा है कि इनमें से अधिकतर स्पाॅट पर दुर्घटनाओं के कारणों को दूर करते हुए जरूरी सुधार करवा दिए है। तैयार होने वाली सूची में से आधे से ज्यादा स्पॉट हट जाएंगे।
यातायात व परिवहन विभाग के पास मौजूदा सूची में जिले में 15 ब्लैक स्पाॅट्स दर्ज है। इन ब्लैक स्पाट्स में वर्ष 2017 से 19 तक तीन वर्ष में 87 दुर्घटनाओं में 97 लोगों की मौत हुई थी। ब्लैक स्पॉट का निर्धारण यातायात पुलिस करती हैं। इसके बाद वह इन स्थानों पर दुर्घटनाएं न हो इसकी रोकथाम व जरूरी सुधार के लिए संबंधित एजेंसियों को उससे अवगत करवाती हैं। जैसे लोनिवि, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नगर निगम व अन्य निकाय तथा तकनीकी जिम्मेदारों को।
इसके बाद नया वर्ष शुरू होने पर तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर समीक्षा के बाद ये सूची अपडेट की जाती है। चूंकि वर्ष 2021 शुरू हो चुका है तो जिम्मेदार सूची अपडेट करने की तैयारी कर रहे हैं। दावा ये है कि वर्ष 20 में अधिकांश ब्लैक स्पाॅट्स पर सुधार करवा दिए गए है। लिहाजा नई सूची से काफी ब्लैक स्पॉट हट जाएंगे। ये ही नहीं पिछले वर्ष लगातार किसी स्पॉट पर दुर्घटनाएं भी नहीं होती आई है, ऐसे में नया ब्लैक स्पॉट सूची में जुड़ेगा इसकी भी आशंका कम ही है।
अब तक सूची में जिले में ये 15 ब्लैक स्पॉट, इनमें से सर्वाधिक 14 मौत ग्राम रामगढ़ फंटे पर
इन आधारों पर अफसर तय करते हैं ब्लैक स्पॉट
यातायात टीआई बोले- ब्लैक स्पाॅट्स पर संबंधित विभागों से समन्वय कर सुधार करवाया
जिले के 15 में से अधिकांश ब्लैक स्पाॅट्स पर संबंधित विभागों से समन्वय कर सुधार करवा दिया गया है। जल्द ही वर्ष 2020 की दुर्घटनाओं के आंकड़ों को सामने रख समीक्षा करेंगे। उम्मीद है कि सूची में से आधे से ज्यादा ब्लैक स्पॉट हट जाएंगे। पांड्याखेड़ी व नरवर में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई थी। ये स्थान ब्लैक स्पॉट में शामिल होंगे इसकी संभावना कम है। इन स्पाॅट्स पर भी सुधार करवा दिए गए हैं।- पवन कुमार, टीआई, यातायात
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.