रेलवे ने लोकल ट्रेन चलाने के दो दिन बाद ही उसका किराया मेल, एक्सप्रेस का कर दिया है। मंडल की 22 ट्रेन में बिना आरक्षण के यात्रा तो की जा सकेगी, लेकिन इसके लिए दोगुना किराया चुकाना होगा। मंडल में सभी अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 6 मार्च से अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस किराया के साथ चलेंगी। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया रेलवे बोर्ड ने पूरे देश के लिए यह फैसला लिया है। इसकी वजह यह है कि जब से सामान्य ट्रेन चलाई जा रही हैं, उनमें यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में इनका किराया मेल/एक्सप्रेस किया है।
23 मार्च को लॉकडाउन के बाद देशभर की ट्रेन बंद कर दी थी। 1 जून को अनलॉक हुआ तो रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई लेकिन उनमें आरक्षण जरूरी कर दिया। इससे आरक्षण करवाना पड़ा रहा था। गुरुवार से इंदौर, नागदा, रतलाम के लिए लोकल ट्रेन का संचालन साधारण किराया से करने की घोषणा हुई तो यात्रियों को राहत मिली लेकिन रेलवे ने शनिवार से नए आदेश जारी कर दिए। अब सामान्य श्रेणी अनारक्षित तो रहेगी लेकिन उनमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.