उज्जैन से भोपाल जा रही चार्टेड बस के पहिये में आग लग जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसके बाद सभी 17 यात्रियों को दूसरी बस से भोपाल भेजने की बात पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्री इस बात पर अड़ गए गए वह उसी बस से जाएंगे। इस दौरान यात्रियों की बस ड्राइवर और कंडेक्टर से बहस भी हो गई। बाद में बस को सही करवाई गई, जिसके बाद यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से भोपाल के लिए सुबह 8 बजे चार्टेड बस निकली थी। डोडी में चाय-नाश्ते किया। इसके बाद चार्टेड बस के पहिये में आग लग गई। गाड़ी को सुधारने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब वो ठीक नहीं हुई तो चार्टेड के जिम्मेदारों ने उज्जैन-भोपाल जा रही बस के ड्रायवरों को अन्य गाडी में शिफ्ट करने का कहा। इस पर सभी यात्री बिफर गए और उन्होंने डोडी में ही हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने बस ड्रायवर और कंडेक्टर से बहस की। यहां तक की कुछ यात्रियों ने बस को आगे नहीं बढ़ने की धमकी दी। जिसके बाद बस के ड्रायवर ने भोपाल ऑफिस में बात कर सभी यात्रियों को उसी गाड़ी में पहुंचाया।
डबल किराया फिर भी यात्री परेशान
उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हुए यात्री आदर्श जामगड़े, राजेंद्र गुप्त ने बताया कि सामान्य बस से डबल किराया 435 रुपए लेने के बावजूद भी चार्टेड बस वाले यात्रियों को सुविधा नहीं दे रहे है। आज बस ख़राब हुई तो हम सब को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने का कहा लेकिन हम सभी यात्रियों ने विरोध किया तो उन्होंने हमें नहीं उतारा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.