उज्जैन। खेलो इंडिया गेम्स के तहत योग स्पर्धाओं के शुभारंभ की घोषणा बुधवार को माधव सेवा न्यास में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की। इस अवसर पर हरियाणा योग अकादमी के अध्यक्ष जयदीप आर्य, गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोवडे तथा मध्य प्रदेश योगासन कंपटीशन के डायरेक्टर वेद प्रकाश शर्मा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि महादेव की नगरी से योगासन खेलो की शुरुआत की जाना निश्चित रूप से महत्वपूर्ण घटना है। योग के बल पर ही भगवान कृष्ण ने सुदर्शन चक्र को धारण किया था। योगेश्वर कृष्ण उज्जैन में ही शिक्षा ग्रहण कर श्री कृष्ण बने हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शासन ने योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। कार्यक्रम में गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोवड़े एवं हरियाणा खेल अकादमी के जयदीप आर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव दिनेश ठाकुर,नेशनल योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश शास्त्री, नेशनल योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रजत कोशिक, एसोसिएशन के डायरेक्टर उमंग डॉन, एडीएम संतोष टैगोर,स्पोट्र्स अथॉरिटी इंडिया के सहायक डायरेक्टर अधिकारी सुमैद, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक अर्पण भारद्वाज, खेल अधिकारी ओपी हरोड मौजूद थे।
19 राज्यों के 128 योग खिलाड़ी शामिल हुए
मध्यप्रदेश योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि देशभर के 30 हजार खिलाडिय़ों में से चयनित 19 राज्यो के 128 योग खिलाडिय़ों द्वारा योग की 4 इवेंट में अपनी प्रतिभाओं का प्रस्तुति करण किया। खेलो इंडिया में योग की 4 इवेंट ट्रैडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर ,रिदमिक पेयर को शामिल किया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में एक से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं एवं 6 से 10 तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। दोनों प्रतियोगता में देश से 18 वर्ष से कम आयु के 500 से अधिक विद्यार्थी व टेक्निकल अधिकारी भाग ले रहे है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.