उज्जैन में 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे। वे यहां आकर महाकाल मंदिर में दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की जानकारी जुटाकर वेरिफिकेशन कर रही है।
तीन दिन बाद रविवार को राष्ट्रपति कोविंद महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे । राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारी व पुजारी प्रतिनिधियों का भी वैरिफिकेशन करवा रही है साथ ही महाकाल थाना पुलिस ने मंगलवार को मंदिर विस्तारीकरण के निर्माण कार्य में लगी कंपनी एमपी बाबरिया,नानावृक्षा,श्याम,कालिदास कंस्ट्रक्शन, ठेकेदार मनोज शर्मा,सुरेशचंद्र अग्रवाल,को भी मजदूरों की सूची मंगवाकर पुलिस सभी मजदूरों की उनके पहचान पत्र के आधार पर वैरिफिकेशन करेगी।
क्षेत्र के रहवासियों का भी वेरिफिकेशन
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए महाकाल पुलिस,गरीब नवाज कॉलोनी,गणेशनगर,जयसिंहपुरा, गुदरी,कहारवाड़ी, बेगमबाग,तोपखाना,कोट मोहल्ला, क्षेत्र में प्रत्येक घर में रहने वालों की जानकारी जुटा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.