गणेश प्रतिमा खंडित, हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन:उज्जैन में पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया

उज्जैन4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गाड़ी अड्डा चौराहे पर भगवान गणेश की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की खबर से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला। खंडित हुई गणेश जी की प्रतिमा को दोबारा स्थापित करवाया। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा आगर रोड स्थित फायर ब्रिगेड के बाहर भगवान गणेश की अति प्राचीन प्रतिमा को नुकसान पहुंचा गया। सुबह मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे। खंडित प्रतिमा को देख उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। जिसके बाद कोतवाली थाना और चिमनगंज मंडी थाने की पुलिस पहुंची। यहां प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए मूर्ति को पुनः स्थापित करवाया। पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।