• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Revealed After Four Children Died During Childbirth; Illiterate Staff Was Doing Treatment, No Police Action

MP के राजगढ़ में फर्जी अस्पताल:चार बच्चों की प्रसव के दौरान मौत होने के बाद खुलासा; अनपढ़ स्टाफ कर रहा था इलाज, पुलिस कार्रवाई नहीं

राजगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक फर्जी अस्पताल चल रहा था। महज एक सप्ताह में चार बच्चों की प्रसव के दौरान मौत होने के बाद इसका खुलासा हुआ। अफसर पहुंचे और अस्पताल को सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यहां अनपढ़ स्टाफ इलाज कर रहा था। एक सरकारी ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यहां कोरोना का भी इलाज किया जा रहा होगा। इतना सब होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

सीएचएल एमडी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक बच्चे की मौत होने से हंगामा हो गया। हंगामे के बाद राजगढ़ SDM पल्लवी वैद्य ने जांच की तो वहां मौजूद तीन अन्य पीड़ितों ने भी अपने बच्चों की मौत के आरोप लगाए। जांच के बाद SDM ने अस्पताल को सील कर दिया। डिलीवरी के दौरान अप्रशिक्षित स्टाफ होने से बच्चों की किलकारी परिजनों के सुनने से पहले ही बंद हो जाती। इस अस्पताल में डिलीवरी के दौरान कई बच्चों की मौत हो चुकी है। अभी तक चार बच्चों के परिजन प्रशासन के सामने आ चुके हैं, जिन्होंने डिलीवरी के दौरान अपने बच्चों को खोया। यहां सरकारी आक्सीजन के सिलेंडर मिलने से लग रहा है यहां कोविड मरीजों का इलाज भी कर दिया।

एक माह पहले रजिस्ट्रेशन

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां काम करने वाले कुछ लोग 10वीं फेल है तो कुछ बेहद कम पढ़े लिखे। MBBS की डिग्री वाला कोई डॉक्टर नहीं मिला है। संदिग्ध संस्थानों की डॉक्टरी संबंधी अन्य सर्टिफिकेट वाले लोग इलाज कर रहे थे। अस्पताल एक साल पहले चालू हुआ है लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन एक माह पहले ही हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है।

रजिस्टर भी मेंटेन नहीं

SDM की पड़ताल में सामने आया है कि महंगी दरों पर अच्छा इलाज करवाने वाले इस अस्पताल में एक भी प्रशिक्षित चिकित्सक या नर्सिंग स्टाफ नहीं मिला। SDM ने बताया कि मौके पर मौजूद सभी नर्सिंग स्टाफ कम पढ़ा लिखा है। वहीं अस्पताल में रजिस्टर भी मेंटेन नहीं किया जा रहा था। पड़ताल में खुलासा हुआ कि पिछले एक सप्ताह में यहां नौसिखियों लोगों की वजह से चार बच्चों की मौत हो गई है।

अस्पताल में लगाई जा रही थी ऑक्सीजन

अप्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन का भी उपयोग किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर मौके पर मिले है वो सरकारी हैं। ऐसे में शासकीय अस्पताल से सिलेंडर चोरी करके यहां बेचे जाने का भी अंदेशा जताया जा रहा हैं।

नागरिकों ने की रासुका की मांग
SDM पल्लवी वैद्य ने बताया कि मौके पर जांच कर भारी अनियमितता पाए जाने पर अस्पताल सील कर दिया है। लेकिन मौके पर मौजूद नागरिकों ने लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले अस्पताल संचालक एवं यहां के पूरे स्टाफ पर रासुका लगाने की मांग की है। मृतक बच्ची की परिजन सरिता चौधरी और मृतक बच्चे के परिजन राहुल ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

खबरें और भी हैं...