एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने किए महाकाल दर्शन:'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली रूपाली बोलीं, बाबा महाकाल ने सब कुछ दिया

उज्जैन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली श्री महाकालेश्वर मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचीं। अनुपमा के नाम का मुख्य किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भस्म आरती के बाद गर्भगृह से दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

अनुपमा सीरियल में लीड रोल निभाने वालीं रूपाली गांगुली ने भगवान महाकाल को जल अर्पित कर पंचामृत अभिषेक पूजन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे, बस यही आशीर्वाद मांगा है। पहली बार 2020 में भस्म आरती में शामिल हुई थी। आरती के बाद बाहर निकली और सीरियल अनुपमा का ऑफर आया था। एक साल से आने की कोशिश कर रही थी। अब महाकाल भगवान का बुलावा आया। उन्होंने बिना मांगे सब दिया है।

रूपाली गांगुली अभिनेत्री और थिएटर कलाकार हैं। उन्हें टीवी सीरियल “साराभाई VS साराभाई” से प्रसिद्धि मिली थी।