उज्जैन में एक युवक को जंजीर से लटकाकर पीटने का VIDEO सामने आया है। 23 सेकेंड के इस वीडियो में 2 लोग उसके पैर, पिंडली, जांघों और कमर पर डंडे मार रहे हैं। पीड़ित उनसे छोड़ देने की गुजार लगा रहा है। वो बार-बार कह रहा है- मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा...। VIDEO के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि जिसके साथ मारपीट हुई वह गांव छोड़कर चला गया है
यह VIDEO उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के सिजावता गांव का है। वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जाता है। आरोपी अर्जुन मोंगिया ने एक युवक पर खेत में पड़ी तलवार चोरी करने का आरोप लगाया था। फिर युवक को बोरिंग लिफ्टर मशीन की जंजीर से बांधकर लटका दिया। इसके बाद अर्जुन मोंगिया और संजय जाट ने डंडे से पीटा। पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन मोंगिया संजय ने 4 नवंबर को चोरी का आवेदन दिया था।
थाने में किसी की शिकायत नहीं पहुंची
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया की मेरे संज्ञान में वीडियो आया है। इसकी जांच कर पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक फरियादी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है युवक की पिटाई से पीड़ित दहशत में आ गया और गांव छोड़कर चला गया है। क्या कुछ चोरी हुआ और क्या आपस में रिश्तेदारी है, पता नहीं चल पाया है। युवक यहां मजदूरी करने आया था। वीडियो सामने आने के बाद एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
खबर आगे पढ़ने से पहले आप इस पोल पर राय दे सकते हैं...
मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा
वीडियो में अर्जुन मोंगिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर बोरिंग लिफ्टर मशीन पर युवक को लटकाया। उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद उसकी लाठी से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई भी ऐसी की मानो कोई तालिबानी सजा दी जा रही हो। वीडियो में फरियादी बार-बार कहता दिख रहा है कि मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा। इसके बाद भी अर्जुन उसकी लगातार पिटाई करता है।
बचाने आए लोगों को भी भगाया
पिटाई के दौरान गांव के कुछ लोग पीड़ित को बचाने भी आते हैं, लेकिन आरोपी युवक सभी को भगा देता हैं। इसके बाद वह लगातार युवक के पैर और कमर पर डंडे मारता रहता है। VIDEO में दिख रहा है कि युवक को पीटने के दौरान डंडा फट गया, लेकिन मारने वाला नहीं रुका।
यह भी पढ़ें...
मासूम को तालिबानी सजा: मोबाइल चोरी के शक में बच्चे को कुएं में लटकाया
लवकुशनगर थाना की चौकी अक्टौहां में मोबाइल चोरी के शक पर एक नाबालिग बच्चे को अमानवीय सजा देते हुए गहरे कुएं में लटकाया गया। आरोप है कि अक्टौहां चौकी की प्रभारी प्रथा दुबे ने बच्चे के साथ मारपीट की और उनके कहने पर ही बच्चे को कुएं में लटकाया गया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे को लटकाने वाले अजीत राजपूत नाम के युवक पर केस दर्ज किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
छेड़खानी के शक में युवक के हाथ-पैर बांधकर घसीटा, डंडे बरसाए
गुना में लड़की से छेड़छाड़ के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। लड़की के घर वालों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर घसीटा और बेदम होने तक पीटा। भीड़ के बीच एक लड़की ने भी लाठियों से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान युवक का बेटा और पत्नी उसे छोड़ने की मिन्नतें करते रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बिजनेस टायकून पर पत्नी ने लगाया बेरहमी का आरोप: बोलीं- सिर में चोट, हड्डी भी टूटी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने पति पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। पति का नाम अजय हरिनाथ सिंह है और वो देश के बड़े बिजनेस घरानों में शुमार डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं। पत्नी अमृता सिंह अभी भोपाल के नर्मदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
पत्नी को बेहोश होने तक डंडे से पीटा, VIDEO: मां को बचाने गिड़गिड़ाते रहे मासूम बच्चे
शादी के 11 साल बाद बीवी का चेहरा पसंद नहीं आया। इस पर पति ने उसे बेदम पीटा। इतना पीटा कि पत्नी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पीड़िता की शिकायत पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला ग्वालियर का है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को जमीन पर पटक दिया और फिर लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.