उज्जैन में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। उन्हेल से इंगोरिया के बीच रेलवे फाटक पर एक लोडेड ट्रक बीच पटरी पर फंस गया। इस दौरान फाटक भी बंद हो गया। ट्रक के बंद हो जाने से गेटमेन बुरी तरह घबरा गया। उसने तत्काल उज्जैन रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी। उज्जैन से इसकी सूचना देकर इंटरसिटी को रेड सिग्नल देकर इंगोरिया के पहले ही रोक दिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
इस बीच दूसरे वाहनों से लोडेड ट्रक को खींचकर पटरी से बाहर लाया गया। दरअसल ट्रक का एक्सेल टूट जाने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था। 02416 नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को नागदा से उज्जैन के लिए निकल चुकी थी। रेल अधिकारियों से तत्काल इसकी सूचना देकर ट्रेन को उन्हेल के पास ही रोक दिया गया।
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से ट्रक को हटाया गया। इसके बाद इंटरसिटी काे उज्जैन के लिए रवाना किया गया। रेलवे ने कहा कि ट्रक के हादसे के कारण नईदिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधे घंटे देरी का सामना करना पड़ा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.