सही खाना कैसा होना चाहिए, खाने की सही हैबिट्स क्या होनी चाहिए, इसे लेकर उज्जैन में शनिवार को वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। लोगों को खाने की सही हैबिट्स सिखाने के लिए 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर जागरुक किया। जबकि रविवार को खाने के स्टॉल लगाकर सही खाना कैसा होता है, उसमें नमक-शकर व तेल की मात्रा को कितना रखा जाए, इसे लेकर जागरुक किया जाएगा।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का मानना है कि लोगों को अपने खाने के प्रति अलर्ट होना चाहिए। मिलावटी खाने को लेकर भी लोगों में जागरुकता की जरुरत है। ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के तत हो रहे इस आयोजन में शनिवार को देवास गेट स्थित माधव कॉलेज से वॉकेथॉन की शुरुआत की गई। जाे मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क से होते हुए क्षीरसागर स्टेडियम में जाकर खत्म हुई। इसमें एनसीसी, मलखंब, बटुक सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
वॉकेथॉन को सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में मलखंब प्रशिक्षक योगेंद्र मालवीय और कोविड आरआर टीम के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची, जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी मनीष स्वामी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा व बीएस देवलिया मौजूद थे।
रविवार को कालिदास अकादमी में ईट राइट मेला और रंगोली, पेंटिंग व हेल्दी फूड रेसीपी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.