उज्जैन में शुक्रवार को अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्यवाही की गई। आगर रोड की अवैध रेत मंडी में खनिज विभाग का छापामार कार्रवाई में लाखों रुपए की काली बजरी जब्त कर 7 ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई है।
लगातार रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का काला कारोबार कर रहे है। सुचना पर खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए वर्षो से प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे अवैध कारोबार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। खनिज विभाग की टीम के पहुंचने पर आगर रोड स्थित रेत मंडी में हड़कंप इस दौरान कई के पास परमिशन नहीं मिलने पर अधिकारियों ने 7 ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई के लिए भेज दिए हैं। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई कर सामान समेत ट्रैक्टर ट्राॅलियां जब्त की हैं।
जनवरी में भी हुई थी कार्रवाई
17 जनवरी को तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने सुबह 4 बजे बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें खनिज विभाग को भनक तक नहीं लगी थी। थाना नागझिरी व थाना नरवर क्षेत्र में एसडीएम, तहसीलदार, 20 पटवारी, 6 कोटवारों, 15 होम गार्ड जवानों की मौजूदगी में नसरुल्ला गंज से बालु रेत ले जा रहे 3 डंपरों पर कार्यवाही की गई थी, जिसमें एक डंपर चालक के पास रॉयल्टी भी नहीं मिली थी। कुल 1.75 लाख का माल मौके से अधिकारियों ने जब्त कर कार्रवाई की थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.