• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Woman Corona Positive Returned From Vietnam, Took Samples Of People Who Came In Contact With Woman

ढाई महिने बाद उज्जैन में कोरोना की दस्तक:वियतनाम से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, महिला के संपर्क आए लोगों के सैंपल लिए

उज्जैन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उज्जैन जिले में करीब ढाई महिने बाद एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह महिला वियतनाम से हाल ही मेें उज्जैन लौटी है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। महिला के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैंपल ले रहा है।

उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले ढाई महीने से थम सी गई थी। प्रतिदिन होने वाली रेंडम सेंपलिंग में पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आ रहे थे। इधर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर राहत की सांस ली थी। शनिवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डॉ. रौनक एलची ने बताया कि उज्जैन के बहादूरगंज क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय महिला हाल ही में वियतनाम से लौटी है। सर्दी बुखार और हाथ पैर में दर्द की शिकायत के चलते उसने अपना कोविड टेस्ट करवाया था। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर रही है। जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं ताकि वायरस के बारे में पता चल सके।