सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर कांग्रेस अब और संजीदा हो गई है। रविवार को उज्जैन में कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती भी मनाई। साथ ही इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने शहीदी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान शहर के कांग्रेसी एकजुट नजर आए। सभी प्रियदर्शनी चौराहा (इंदिरा गांधी चौराहा) स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि 31 अक्टूबर रविवार को भारत रत्न एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का शहीदी दिवस था। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रियदर्शनी चौराहा स्थित इंदिरा प्रतिमा पर इकट्ठा हुए और माल्यार्पण किया। इसके बाद आजाद भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई।
इस दौरान पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, अनंत नारायण मीणा, चेतन यादव, हाजी सैयद इकबाल, रवि राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
कांग्रेस की जीत को लेकर मजबूत दावे किए जाते रहे -
अधिकांश कांग्रेसी मप्र में हुए उपचुनावों को लेकर चर्चा करते नजर आए। प्रदेश में हुए खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों के समीकरण को लेकर चर्चा करते रहे। ज्यादातर कांग्रेसी तीन में से दो विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आना बता रहे थे तो दबे सुर खंडवा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के नाम बता रहे थे। हालांकि इस सीट को लेकर अधिकांश कांग्रेसी संशय में नजर आए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.