कलेक्टर को ज्ञापन:बाॅयाे डीजल के अवैध पंप और चलित वाहन से डीजल बेचने के खिलाफ कार्रवाई हो

शाजापुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ज्ञापन सौंपते हुए शाजापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य। - Dainik Bhaskar
ज्ञापन सौंपते हुए शाजापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य।
  • पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में बायो डीजल पंप प्रतिबंधित होने के बावजूद शाजापुर जिले की तहसील शुजालुपर में तीन बायो डीजल पंप संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के कुछ पेट्रोल पंप हैं, जो अवैध रूप से चलित वाहन के माध्यम से उन वाहनों को भी डीजल का विक्रय कर रहे हैं, जो पेट्रोल पंप तक पहुंचाई जा सकती है। इन दोनों मामलों में अवैध व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ शाजापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को कलेक्टर दिनेश शर्मा को ज्ञापन दिया।

एसाेसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह मंडलोई एवं कोषाध्यक्ष श्याम गिरि ने बताया मध्यप्रदेश में बायो डीजल पंप खोलने के लिए शासन एवं जिला प्रशासन से अनुमति एवं एनओसी लेना होती है, लेकिन शुजालपुर में चल रहे बायो डीजल पंप संचालकों के पास पंप संचालन की अनुमति नहीं है। बगैर लाइसेंस अवैध रूप से बायो डीजल पंप संचालित हो रहे हैं।

इसके अलावा कुछ पेट्रोल पंप संचालकों के पास चलित वाहन से पेट्रोल विक्रय करने की अनुमति है, पर वे केवल उन्हीं वाहनों को पेट्रोल विक्रय कर सकते हैं, जो पेट्रोल पंप तक नहीं लाए जा सकते हैं। कुछ पंप संचालक चलित वाहन से इन वाहनों के अलावा भी अन्य बड़े वाहनों को पेट्रोल विक्रय कर रहे हैं। ये बंद होना चाहिए।

खबरें और भी हैं...