सड़क हादसा:तेजगति से आ रहे टैंकर ने कंटेनर को पीछे से मारी टक्कर, चालक गंभीर घायल

शाजापुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक को बाहर निकालते ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक को बाहर निकालते ग्रामीण।
  • हाईवे पर गाय को बचाने कंटेनर चालक ने लगाया ब्रेक

शाजापुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर अभयपुर की पुलिया पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर टैंकर और कंटेनर की आगे-पीछे की भिड़ंत हो गई। हादसे में पीछे चल रहे टैंकर का आगे का हिस्सा धराशायी हो गया, जिससे चालक सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसकर गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने एक घंटे तक मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों बड़े वाहन जब्त कर लिए है।

पुलिस ने बताया घटना दोपहर 2 बजे की है। हाईवे पर गुजरती गाय को बचाने के लिए कंटेनर चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया। कंटेनर के पीछे टैंकर आ रहा था, इसकी गति तेज होने की वजह से चालक संभल भी नहीं पाया और अचानक कंटेनर में पीछे से जा घुसा। टैंकर की भी गति तेज थी, इसकी वजह से तेज भिड़ंत हुई। इसमें टैंकर चालक को गंभीर चोंट लगी है।

पुलिस ने बताया अभी किसी को आरोपी नहीं बनाया है। दोनों बड़े वाहन जब्त कर लिए हैं। घायल चालक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि चालक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।