• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • When She Refused To Explain, The Accused Beat The Victim's Husband With A Stick, The Children Made A Noise And People Saved Her.

रेपिस्ट ने पीड़िता के पति को पीटा:समझाता करने से मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के पति के लाठी से पीटा, बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों ने बचाया

शाजापुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लाठी से पीटने पर पति को गंभीर चोट आई है। - Dainik Bhaskar
लाठी से पीटने पर पति को गंभीर चोट आई है।

शाजापुर जिले के रिछोदा गांव में रेप के आरोपी ने पीड़ित के पति के साथ मारपीट की है। आरोपी समझौते के निए दबाव बना रहा था, नहीं मानने पर उसने लाठी से हमला कर दिया। घायल पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

समझौते का दबाव बनाकर किया हमला
रिछोदा गांव की रहने वाली महिला के साथ उसी के परिवार के युवक ने रेप की वारदात काे अंजाम दिया था। मामले में अब आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। पीड़ित परिवार ने समझौते से इंकार कर दिया ताे शुक्रवार काे आराेपी ने साथी के साथ पहुंचकर मारपीट की।

पीड़ित महिला का कहना है कि पति बच्चाें के साथ हैंडपंप पर पानी भरने गए थे, उसी दाैरान आरोपी अपने दाेस्त के साथ माैके पर आ धमका। उसने समझौते के लिए फिर से दबाव बनाया। पति ने मना किया तो उन पर आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। पिता के साथ मारपीट से डरे बच्चे वहां से भागे और गांववालों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और लाठी से पीट रहे आरोपी को भगाया। मामले की शिकायत सुनेरा पुलिस को की गई है।