सिटी बस स्टैंड से बैलगाड़ी पर बाइक व सिर पर गैस टंकी रख महंगाई के खिलाफ रैली निकाल कांग्रेस ने बुधवार को ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पुरुष कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी कर विरोध जताते हुए महंगाई की खिलाफत की। महिला कांग्रेस जिला शाजापुर के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि व महंगाई के खिलाफ सुबह दस बजे यह प्रदर्शन शुरू हुआ। बैलगाड़ी पर बाइक व सिर पर गैस की टंकी रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी ने महंगाई को काबू में करने के लिए टैक्स में कमी करने की जरुरत बताई। महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रचना नीरज जैन ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों मे हो रही लगातार बढ़ोतरी को हर वर्ग के लिए तकलीफदेह बताते हुए कहा कि महंगाई ने हर वर्ग की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है। प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर रामवीर सिंह सिकरवार, अशोक परमार, केदार मेवाड़ा, रचना जैन, चंचल जादोन, सरिता परमार, मधु मालवीय, सरोज सोनी, श्रुतिका जलगांवकर, सुशीला सूर्यवंशी, रामकन्या भिलाला, बुलबुल विश्वकर्मा, मधु प्रजापति, पूजा परिहार, कमला बाई परिहार, संतोष बाई चौहान, सोना स्वराष्ट्रीय, हसन रजा कुरैशी, बल्ला सोनी, विष्णु शर्मा, रईस पठान, ममता अग्रवाल, हनी गुप्ता, लक्ष्मी देवी कुशवाह, गौरव परमार, मोहन धनगर, विक्रम सिंह बाढ़पुर, इस्लाम अंसारी, सिद्दीक खान, शुजाउररहमान, बलवीर राजपूत, दानिश खान, रोहित जाटव, राहुल सोलंकी, पवन राजपूत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.