• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Unhel
  • Going To The Border Of The Village And Worshiping Indradev, Visiting Temples For Rain And Worshiping The Villagers As Well As Doing Sorcery

बारिश के लिए जतन:गांव की सीमा पर जाकर की इंद्रदेव की आराधना, बारिश के लिए मंदिरों में जाकर मत्था टेक रहे साथ ही टोने-टोटके भी कर रहे ग्रामीण

उन्हेल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बारिश की लंबी खेंच, तपता सूरज और भीषण गर्मी के कारण मुरझाती फसल को लेकर आमजन चिंतित हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणजन भगवान से रोजाना प्रार्थना कर कामना कर रहा है कि अब इंद्र देव जल्दी पसीजे और क्षेत्र में जोरदार बारिश की झड़ी लगे। इसके लिए लोग मंदिरों में जाकर मत्था टेक रहे हैं। साथ ही टोने-टोटके भी किए जा रहे हैं। मंगलवार को इसी तरह का नजारा ग्राम नवादा में सामने आया।

गांव की महिलाओं ने ढोल-ढमाके के साथ गांव के काकड़ (गांव की सीमा रेखा) पर जाकर भगवान इंद्र देव से प्रार्थना कर वहां पूजन-अर्चन कर जल्द बरसने का आह्वान किया। ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि ऐसी प्रार्थना भगवान अवश्य सुनते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने पर कई बार तीन घंटे में ही भरपूर पानी बरस जाता है, तो कई बार तीन दिन बाद वर्षा होती है लेकिन होती जरूर है।

खबरें और भी हैं...