फिर चर्चाओं में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र:210 मेगावाट की एक इकाई हुई बंद, चालू करने की मशक्कत में जुटा प्रबंधन

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र आए दिनों चर्चा में बना रहता है। इस बार इकाई बंद हो जाने के बाद पूरे प्लांट में सनसनी मची हुई है। अधिकारी इकाई को शुरू करने की मशक्कत में जुटे हुए हैं।

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगा वाट की एक इकाई में बॉयलर ट्यूब लीकेज होने से इकाई बंद हो गई है। जानकारी लगते ही प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी जांच में जुट गए और इकाई को चालू करने की मशक्कत में लगे हुए हैं। मुख्य अभियंता वीके कैलसिया ने बताया कि बॉयलर ट्यूब लीकेज होने से यूनिट बंद हुई है। आज देर रात तक चालू हो जाएगी। टैम्परेचर ज्यादा होने से समय लग रहा है।

खबरें और भी हैं...