अवैध शराब पर आबकारी का शिकंजा:शराब का गढ़ माने जाने वाले गांव में की कार्रवाई, 90 किलो महुआ लहान किया जब्त

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के बिरसिंहपुर पाली में आबकारी विभाग ने अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दी। विभाग ने शराब का गढ़ माने जाने वाले गांव और मोहल्लों में जाकर कार्रवाई की है। विभाग ने दो ठिकानों पर दबिश देकर 90 किलो महुआ लहान जब्त किया है।

बताया गया कि बिरसिंहपुर पाली के दफाई मुडुलुवा, कुम्हार मोहल्ला में अवैध शराब का गढ़ माना जाता था, जहां आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। टीम ने लगभग 90 किलो महुआ लहान जब्त किया है। बिरसिंहपुर पाली व्रत प्रभारी पिंकी हिंदुजा ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश दी है। टीम ने कार्रवाई में 80-90 किलो महुआ लहान जब्त की है।

लंबे समय से बना हुआ था गढ़
​​​​​​​बिरसिंहपुर पाली के दफाई मुडुलुवा, कुम्हार मोहल्ला में लगातार अवैध शराब की शिकायत मिल रही थी और अवैध शराब का गण ही माना जाता था, जिसको लेकर आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं...