• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • Another Unit Closed In Sanjay Gandhi Thermal Power Station, Officials Engaged In Investigation

तीन दिन बंद रहेगा उत्पादन:संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में फिर एक युनिट बंद, जांच में जुटे अधिकारी

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की फिर एक युनिट बंद होने के बाद फिर सुर्खियों में आ गया है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की एक युनिट बंद हो गई है और लगभग तीन दिन तक उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

16 नवंबर के बाद से ताप विद्युत केंद्र की एक के बाद तीसरी बार युनिट बंद हुई है। युनिट को चालू करने में अधिकारी मशक्कत कर रहे है और बार-बार बंद होने को लेकर जांच में जुटे हुए हैं। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता वीके कैलशिया ने बताया कि ट्यूब लीकेज के कारण यूनिट बंद हुई है। साथ ही बारीकी से जांच की जा रही है और दो से तीन दिन में सुधार कार्य कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...