• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • Coupling Opened While Shunting Rank In Wagon Tripler, Guard Box Derailed Due To Rolling Of Half A Dozen Coaches

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में में बड़ा हादसा टला:वैगन ट्रिपलर में रैंक शंटिंग करते हुए कपलिंग खुली, आधा दर्जन डिब्बे लुढ़कने से पीछे लगा गार्ड डिब्बा हुआ बेपटरी

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे ताप विद्युत केंद्र चर्चा में आ गया। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में हादसे और घटनाएं होती ही रहती हैं। लापरवाही को लेकर हमेशा प्लांट प्रबंधन की चर्चा होती है। सोमवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में एक बड़ा हादसा टल गया।

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में वैगन ट्रिपलर में रैंक शंटिंग करते समय कपलिंग खुल गई। लगभग आधा दर्जन डिब्बे लुढ़कने लगे और बेकाबू होकर पीछे लगा गार्ड का डिब्बा बेपटरी हो गया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन डिब्बों के टकराने से लाइटिंग टावर सहित लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। स्टापर से टकराने के बाद ही ट्रेन रुकी।

जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता वीके कैलसिया ने बताया कि वैगन ट्रिपल की कपलिंग खुल जाने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई है।

खबरें और भी हैं...