• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • Electricity Production From The 210 MW Unit Had Come To A Standstill On November 16 As Well.

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की एक यूनिट बंद:210 मेगावाट की इकाई से 16 नवंबर को भी ठप हो गया था बिजली उत्पादन

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की एक यूनिट बंद हो गई है। बुधवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की एक यूनिट बंद होते ही विद्युत उत्पादन बंद हो गया। जानकारी लगते ही अफसर यूनिट चालू करने में जुट गए। ताप विद्युत केंद्र के अफसर जानकारी देने से बच रहे हैं।

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के निदेशक व्हीके कैलाशिया ने बताया कि मैं छुट्टी में हूं। मुझे जानकारी नहीं है। प्लांट के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश चतुर्वेदी से मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन कॉल अटेंड नहीं किया। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में एक सप्ताह में दूसरी बार प्लांट में यूनिट बंद हुई है। 16 नवंबर को भी एक यूनिट भी बंद हुई थी।बड़ी मशक्कत के बाद यूनिट को चालू कर लिया गया। एक बार फिर यूनिट बंद हुई है।

खबरें और भी हैं...