• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • Flagship Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana Started, 60 And 40 Percent Subsidy Will Be Given

आवेदन 31 नवंबर तक आमंत्रित:फ्लैगशिप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ, 60 और 40 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उमरिया में प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना फ्लैगशिप योजना शुरू हो गई है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 नवंबर घोषित की गई है। जिसमें श्रेणी के आधार पर 60 और 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

सहायक संचालक मत्स्योद्योग आषीष कुमार नायक ने बताया कि भारत सरकार की ओर से फ्लैगशिप प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना जून 2020 से प्रारम्भ की गई है। योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य कृषक, जिले के निवासी 30 नवंबर 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

योजना और जानकारी

योजनान्तर्गत साइकिल विथ आईसबाक्स, मोटर साईकिल विथ आईसबाक्स, थी व्हीलर विथ आईस बाक्स, कियोस्क निर्माण ( खुदरा बाजार), स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, जलाशयों में मत्स्यबीज (फिंगरलिंग) का संचयन, आरएएस, बायोफ्लाक, केज कल्चर, पेन कल्चर, शीत भण्डारण, फिशफीड मील, अन्य योजना संचालित है।

गतिविधियों के लिए अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति व महिला वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत व शेष वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

खबरें और भी हैं...