वन विभाग का एक्शन:16 नग साल की सिल्ली से भरी पिकअप को किया जब्त, लाडो फर्नीचर मार्ट को किया सील

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में अवैध लकड़ी पर वन विभाग की कार्रवाई के बाद फर्नीचर मार्ट की दुकान को सील कर दिया है। वन विभाग ने गुरुवार की रात को साल से भरी पिकअप को जब्त किया, जिसमें 16 नग साल की सिल्ली लोड थी।

पिकअप को उमरिया वन विभाग की टीम ने जब्त किया था। कमलेश पिता जम्मूमल वाधवानी भी पिकअप मे थे। उनकी फर्नीचर मार्ट की दुकान है। वन विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाडो फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया है। 51 नग चिरान लकड़ी को जब्त किया और कार्रवाई की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया कि लाडो फर्नीचर मार्ट में जांच की गई और सील किया है।

खबरें और भी हैं...