• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • The Tigress Went To The Jungle With The Female Cub, There Is A Mark Of D Above The Right Eye

डॉटी को देख उत्साहित हुए पर्यटक:फीमेल शावक को लेकर जंगल चली बाघिन, दाईं आंख के ऊपर है D का निशान

उमरिया6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ बाघिन और अन्य वन्य प्राणी देखने के लिए प्रसिद्ध है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देश और विदेश से पर्यटक वन्य प्राणियों के दीदार के लिए आते हैं। वह यहां बाघ, बाघिन और शावक के दीदार के लिए पहुंचते हैं। यहां से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें की मशहूर बाघिन डॉटी अपनी फीमेल शावक के साथ जंगल जाते दिख रही है। पर्यटकों ने उसका वीडियो बना लिया।

मशहूर बाघिन डॉटी अपनी मां से 15-16 महीने में ही दूर रहने लगी थी। वह इस दौरा खुद से ही शिकार करने लगी थी। उसने अपनी अलग टैरिटरी भी बना ली थी। डॉटी बाघिन पर्यटकों से फ्रेंडली है। डॉटी बाघिन के दाईं आंख के ऊपर डी का निशान बना हुआ है, इसलिए इसके चहेतों ने डॉटी नाम रखा। डॉटी पकिहा बाघिन के तीसरे लेटर की बच्ची है।