बाघ के हमले से चरवाहा की मौत:पालतू मवेशियों को लेकर जंगल में चरा रहा था युवक, झाड़ियों में छिपकर किया हमला

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर परिक्षेत्र में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। झलवार गांव में शनिवार को झाड़ियों में छिपे बैठे बाघ ने चरवाहा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

बताया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर के झलवार बीट के कक्ष क्रम आरएफ 461 के करीब बाघ के हमले में सुखेन्द्र पिता रामस्वरूप सिंह निवासी झलवार की मौत हो गई है। युवक अपने पालतू मवेशियों को लेकर जंगल में चरा रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

खबरें और भी हैं...