• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • There Used To Be A Quarrel Between The Two, The Accused Was Absconding Since The Time Of The Incident; Police Arrested

चरित्र के संदेह में पति ने की हत्या:दोनों में आए दिन होता था झगड़ा, घटना के समय से आरोपी था फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में चरित्र के संदेह पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति घटना के समय से ही फरार चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति कल्लू कोल को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि 19 नवंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया में अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव की पहचान सुशीला बाई बैगा पति केशलाल बैगा (32) हाल पति कल्लू कोल निवासी सेमरिया की हुई। कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है और मृतिका के कमरे पहुंची, जहां पर दीवाल व फर्स में खून के धब्बे मिले और घटना समय से मृतिका का पति कल्लू कोल फरार था।

मृतिका सुशीला बैगा के पति केशलाल की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद कल्लू कोल ने उसे पत्नी बना कर रख लिया था। दोनों आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। घटना के बाद से ही कल्लू कोल फरार था। थाना कोतवाली उमरिया के अधिकारियों की टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी कल्लू कोल पिता सुखसेन कोल निवासी सेमरिया को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...