• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • Tourists Were Excited To See Chhota Bheem, Favorite Tiger Shown To Tourists In Khitauli Zone

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार:छोटा भीम को देख पर्यटक हुए उत्साहित, खितौली जोन में पर्यटकों को दिखा पसंदीदा बाघ

उमरिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पर्यटकों का पसंदीदा बाघ छोटा भीम को देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए। वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों को छोटा भीम जंगल से अपने राजसी ठाठ के साथ धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था।

पर्यटकों की नजर छोटा भीम पर पड़ी और पर्यटकों ने बिना समय गंवाए वीडियो बना लिया। पर्यटक छोटा भीम को देखने के लिए काफी मशक्कत करते हैं और पर्यटकों की का प्रयास रहता है कि छोटा भीम दिख जाए।

इसलिए नाम पड़ा छोटा भीम

छोटा भीम बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ है। जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष है। इसके पिता को भीम मेल टाइगर के नाम से जाना जाता था और इसकी माता महामन फिमेल के नाम से जानी जाती थी। इसी को देखते हुए इस बाघ का नाम छोटा भीम रखा है।

खबरें और भी हैं...