होली के पांच दिन के अवकाश के बाद सोमवार को कंजना पठार स्थित नई कृषि उपज मंडी में फसलों की अच्छी आवक दर्ज हुई। वहीं मौसम के बदलाव के कारण गंजबासौदा क्षेत्र सहित आसपास के किसानों ने भी कटाई कार्य तेज कर दिया है। अभी तक जो आवक आ रही थी वह दूसरे जिलों और तहसील से आ रही थी।
वहीं सोमवार की रात से ही मंडी में किसान उपज की गाडियां लेकर आना शुरू हो गए थे। बता दें कि हाल ही में हुई बारिश से किसानों को चना, मसूर में नुकसान हुआ है। वहीं कई जगह फसलें आड़ी हो गई थीं । जिनमें कटाई के बाद अब औसत से कम पैदावार होगी। ऐसे में दोबारा मौसम खराब होने की खबरों के बीच किसान तेजी से कटाई कार्य में लगे हुए हैं।
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 3 मार्च से एक्टिव हुए बारिश, ओले और तेज आंधी का सिस्टम अब खत्म हो गया है। इससे अगले 2 दिन तेज गर्मी वाले रहेंगे। दिन का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच सकता है। जबकि रात में तापमान 18 डिग्री तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा, जिसका असर 14 मार्च से शुरू होगा।
इससे 15 से 18 मार्च के बीच तेज बारिश, आंधी और ओले भी गिरने की संभावना है। सीहोर कृषि कालेज के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि 3 से 10 मार्च के बीच साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना था। इसके अलावा, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहा।
इस कारण एक्टिविटी हुई। साउथ कोंकण से लेकर सेंट्रल छत्तीसगढ़ तक ट्रफलाइन गुजरने से सिस्टम और मजबूत हो गया। इसी की वजह से वेदर डिस्टर्ब हुआ । ओले, बारिश और आंधी का दौर चला। यह सिस्टम लगभग खत्म हो गया है। 13 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसलिए किसान अपने खेतों में तैयार खड़ी फसलों को तेजी से कटवा लें।
मंडी में ये रहे जिंसों के भाव
वहीं सोमवार को मंडी में हुई जिंसों की नीलामी में शरबती गेहूं के भाव 2300,सुनहरा गेहूं 1850 से 2501,चना 4295 से 4935,सोयाबीन 3800 से 5310, तेवड़ा 3000 से 3350,मसूर 3800 से 5860,सरसों 3800 से 5550,धान 2400, बटरा 3565 से 4630, मूंग 6420 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.