गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला है। बुधवार सुबह प्लेटफार्म नंबर चार पर ब्रिज की सीढ़ियों के नीचे एक युवक सो रहा था। बुधवार देर सुबह तक जब युवक नहीं जागा, तो लोगों ने पास जाकर देखा, तो युवक के चेहरे पर पेवर ब्लॉक पड़े थे। युवक का चेहरा बुरी तरह घायल था और आस-पास खून फैला हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक काशीराम पुत्र दस्यु आदिवासी (40) ग्राम उदयपुर का निवासी है। जीआरपी प्रधान आरक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि मृतक युवक प्लेटफार्म नंबर चार पर ब्रिज के नीचे सो रहा था। इस दौरान पेवर ब्लॉक ऊपर गिर गए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्लेटफॉर्म पर सो रहा था युवक- पुलिस
युवक के बड़े भाई ने बताया कि कुछ दिनों से उसका भाई घर से बाहर था, घर आना जाना नहीं होता था। जीआरपी प्रधान आरक्षक का कहना है कि कुछ दिनों से यह स्टेशन पर ही इधर-उधर घूमता रहता था। प्लेटफार्म पर ही सोता था। इस मामले में हत्या की आशंका से भी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.