ओबीसी आरक्षण को लेकर विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र नटेरन में पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहा कि मप्र में भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद, कृषि मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री ओबीसी का चेहरा हैं। हमारी पार्टी 27 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देकर ओबीसी वर्ग से उम्मीदवार बनाएगी। हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं।
विधायक ने कहा कि भाजपा ने एससी, एसटी सामान्य वर्ग सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया गया।सरकार खिलाफ होती तो अब तक 3-3 मुख्यमंत्री पिछड़ावर्ग से नहीं आए होते। केंद्रीय मंत्रीमंडल में भी सबसे अधिक संख्या ओबीसी वर्ग की है। भाजपा चाहे संगठन हो या सत्ता सभी को साथ में लेकर चलने पर विश्वास रखती है। सुप्रीम कोर्ट ने बिना आरक्षण चुनाव कराने का निर्णय दिया है। इसे लेकर हमारी पार्टी भी कोर्ट गई है। अगर वहां से कुछ राहत मिल जाती है तो अच्छी बात है नहीं तो हम 27 प्रतिशत से अधिक ओबीसी चेहरों को उम्मीदवार बनाएंगे। उन्होंने कहा. चुनाव कराना भी संवैधानिक दायरे में आता है। 6 माह के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होता है। केंद्र सरकार से राज्यों को सहायता राशि मिलती है, लेकिन चुनाव नहीं होते तो वह राशि नहीं मिल पाती और काम प्रभावित होते हैं। भाजपा चुनाव के लिए तैयार है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.