विदिशा-रायसेन में बेतवा उफनी:डेढ़ हजार लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया, दानमणि डैम में रिसाव

विदिशा/रायसेन10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रायसेन. बेतवा नदी में उफान के बाद पगनेश्वर गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यहां स्कूल-अस्पतालों तक में पानी भर गया। - Dainik Bhaskar
रायसेन. बेतवा नदी में उफान के बाद पगनेश्वर गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यहां स्कूल-अस्पतालों तक में पानी भर गया।

बारिश थमने से राहत है लेकिन बेतवा में पानी लगातार बढ़ रहा है। रायसेन-विदिशा में बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। विदिशा के कुछ गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। 1500 ग्रामीण राहत शिविर में हैं। विदिशा-अशोकनगर रोड पर कागपुर पुल क्षतिग्रस्त होने से रास्ता बंद है।

विदिशा-भोपाल रोड पर रंगई के पास काली माता मंदिर के पास शाम तक तीन फीट तक था। इधर, रायसेन में बेतवा का पानी 26 गांवों के खेतों में पानी भर गया। इसका कारण भदभदा और कलियासोत डैम का पानी छोड़ा जाना है।

पग्नेश्वर के बड़े पुल के पास वाली सड़क पर दो फीट से ज्यादा होने से रायसेन-सांची मार्ग मंगलवार रात 2 बजे से बंद है। त्योंदा क्षेत्र के दानमणि डैम में रिसाव की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर के मुताबिक यह आर्थन डैम कहलाता है और इसमें थोड़ा-बहुत रिसाव होता रहता है। चिंता की कोई बात नहीं है।