प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विदिशा नगर के नंदवाना स्थित श्री लक्ष्मी नारायण श्री जगदीश स्वामी मन्दिर में 1 जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। प्रात:काल भगवान श्री जगदीश स्वामी का 108 जगन्नाथ अष्टक पाठ उपरान्त यजमान परिवार के राजेश सर्राफ द्वारा पं. सन्तोष शास्त्री के आचार्य्तव में पूजन अभिषेक आदि सम्पन्न होगा।
इसके बाद विशेष आरती के बाद दोपहर 12 बजे भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा नंदवाना मंदिर से प्रारंभ होकर तिलक चौक, सावरकर पथ, निकासा, माधवगंज, मालवीय उद्यान होकर पुन: सावरकर पथ से बांसकुली, लोहा बाजार, बड़ी बजरिया, किला अन्दर, कार्तिक चौक, श्री परशुराम चौक पेढ़ी चौराहा, रायसेन गेट, बड़ा बाजार होकर नंदवाना मंदिर वापस पहुंचेगी।
मंदिर आगमन पर 108 दीपक से महा आरती के साथ इस वर्ष श्री जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा का विश्राम होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पं. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि यात्रा उपरांत मंदिर में विराजमान भगवान श्री जगदीश स्वामी जी के विग्रह दर्शन होंगे एवं केसरिया भात का विशेष प्रसाद का वितरण होगा ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.