विदिशा प्रेस क्लब भवन में भाजपा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आरक्षण को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक शरतेंदू तिवारी ने अपनी बात रखी। उन्होंने प्रदेश में आरक्षण की स्थिति बिगड़ने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि निकाय और पंचायत चुनाव में जो परिसीमन और बदलाव किया। वह कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए किया है। साथ ही साथ आरक्षण में कोर्ट तक जो विवाद की स्थिति पहुंची उसके लिए भी उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया । प्रदेश महामंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के 35 फ़ीसदी आरक्षण के साथ चुनाव कराने का प्रयास करेगी उसके लिए सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर अपनी बात रखी जाएगी । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन जिला प्रवक्ता देवेंद्र सिंह रघुवंशी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.