कोटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन:15 से 17 मार्च तक रहेंगे हड़ताल पर

विदिशा9 दिन पहले

ग्रामीण क्षेत्रों की पल-पल की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने वाले कोटवार इन दिनों की शासन की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। कोटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, जिसको लेकर अब कोटवार संघ आर पार की लड़ाई के मूड में आ गया है।

कोटवार संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि 15 मार्च से 17 मार्च तक कोटवार हड़ताल पर रहेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। कोटवारों ने बताया कि उन्हें सरकारी कर्मचारी दर्जा देकर सम्मानजनक वेतनमान दिया जाए और उन्हें गांव में जो सरकारी जमीन दी गई है उसका उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। कोटवार इन मांगों को लेकर काफी समय से है ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन शासन उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

वहीं कोटवार संघ की जिला अध्यक्ष जोगीराम ने बताया कि कोटवार 15 मार्च से बैठेंगे धरना प्रदर्शन करेंगे यदि उनकी मांगों को जब भी पूरा नहीं किया गया तो 20 मार्च को प्रदेश व्यापी आंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे।

खबरें और भी हैं...