जिला न्यायालय परिसर में इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल के साथ तमाम अन्य न्यायाधीशों और जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट केजी महेश्वरी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले भर में 27 खंडपीठ बनाई गई हैं। जिनमें 2200 लंबित प्रकरण रखे गए हैं। इसमें चेक बाउंस बिजली चोरी और पिर्लिटिगेशन के कई मामले समझौते के लिए रखे गए हैं। समाज के सभी वर्ग के लोगों का यह दायित्व होता है कि वे उत्पन्न विवादों को समझौता के आधार पर निपटाने में सहयोग करें।
वहीं अभिभाषक संघ जिला अध्यक्ष ने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से कई प्रकरणों का समय रहते निपटारा हो जाता है। जैसे पीड़ित और हितग्राही दोनों को ही लाभ होता है और न्यायालय का भी समय बचता है
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.