सिरोंज-बीना हाइवे पर बगरोदा गांव के पास बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल हो गए। कुरवाई रोड भटौली गांव में रहने वाले वीरसिंह पाल अपनी पत्नी सरोज और दो बच्चों के साथ सिरोंज में अपनी बहन के यहां शादी में आए थे। शनिवार सुबह वे वापस गांव की ओर लौट गए। जब वे सिरोंज-बीना हाइवे पर पहुंचे तो बगरोदा और भाऊखेड़ी गांव के बीच में सामने से तेज गति से आ रही बाइक उनके टकरा गई। उस बाइक पर भी 2 लोग सवार थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इन दोनों बाइकों पर सवार सभी 6 लोग गिर का दूर-दूर पहुंच गए। मौके पर पहुंची डायल 100 सभी घायलों को लेकर सिरोंज अस्पताल में पहुंची। यहां पर इलाज के दौरान अहमदपुर थाना क्षेत्र सिकंदरपुर गांव में रहने वाले रघुवीर सिंह राजपूत की मौत हो गई। वहीं उसके साथ बाइक पर बैठे गंभीर घायल युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया। दूसरी बाइक पर सवार वीरसिंह, सरोज और उनके बेटे को भी गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.