सिरोंज कृषि मंडी में आज शनिवार को अवाक में कमी देखने मिली। 6 मई को 18593 बोर अनाज आज मंडी बिकने आया था, लेकिन शनिवार आधी अवाक रही सिर्फ 9480 बोरे माल मंडी आया।
आज भी भावों में बहुत मामूली उतार चढ़ाव देखने मिला। गेंहू 2225 रुपए कुंटल रहा। प्रीमियम गेहूं शरबती 3200 रुपए कुंटल बिका। शरबती नीचे में 2800 रुपए तो ऊपर में 3600 रुपए कुंटल बिका। चना शनिवार को 4521 रुपए कुंटल बिका। मसूर का भाव 6047 रुपए कुंटल रहा। 7 मई को मसूर का मॉडल भाव 6047 रुपए कुंटल रहा। मसूर नीचे में 5800 तो ऊपर में 6295 रुपए कुंटल रहा। सोयाबीन आज 6550 रुपए कुंटल बिका। ऊंचे में सोयाबीन का भाव 7100 रुपए कुंटल तक गया। तेवड़ा 7 मई के भाव 3107 रुपए कुंटल रहा। सरसों का नीचे 5500 ओर ऊपर भाव 6870 रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.