डेंगू का डंक:तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, एक हफ्ते में 295 नए मामले

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इस साल अब तक डेंगू के 2470 मामले सामने आ चुके हैं। - Dainik Bhaskar
इस साल अब तक डेंगू के 2470 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते एक सप्ताह में ही 295 डेंगू के नए केस सामने आए हैं। अक्टूबर महीने में 1238 केस जबकि सितंबर माह में डेंगू के 693 मामले दर्ज हुए थे। इस साल अब तक डेंगू के 2470 मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि एक अच्छी खबर यह रही है कि डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं इस साल अब तक मलेरिया के 207 और चिकनगुनिया के 41 मामले दर्ज किए जा चुके है। बीते एक सप्ताह में मलेरिया के 7 और चिकनगुनिया का 1 नया मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 19 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 1,876 थी। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए थे।

खबरें और भी हैं...