दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को 308 सफाई सैनिकों को नियमित किया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एक समारोह के दौरान वर्ष 2003 से 2006 तक के करूणा मूलक आधार पर लगे 148 अस्थायी सफाई सैनिकों व वर्ष 1998-2000 के 160 दैनिक वेतन भोगी सफाई सैनिकों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम कर्मियों के नियमित करेंगे और कर रहे है। देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 10 लाख कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया केंद्र ने शुरू की है।
एमसीडी विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा वर्ष 1998 से 2000 तक के 7000 स्वच्छता सैनिकों को नियमित किया जाएगा जिसमे से आज 160 सफाई कर्मचारियों को नियमित कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसके साथ ही करूणा मूलक आधार पर लगे 2000 स्वच्छता सैनिक को नियमित किया जा रहा है जिसमे से 148 स्वच्छता सैनिक को आज नियमित कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.