पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नगर निगम प्राॅपर्टी टैक्स विभाग ने डिफाल्टरों के खिलाफ सीलिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें पहले दिन नार्थ एरिया से कार्रवाई शुरू की गई। सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत, सुपरिटेंडेंट दविंदर बब्बर के नेतृत्व वाली टीम ने दोपहर 12 बजे फील्ड में जाकर डिफाॅल्टरों के कारोबारी प्रतिष्ठानों पर ताले जड़े।निगम की टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित ठेका, अहाता, रेलवे स्टेशन के सामने स्थित ट्रांसपोर्टर का आफिस, भंडारी पुल पकौड़े वाले के नजदीक स्थित आटोमोबाइल शॉप, बैटरी शॉप, गोलबाग साइड स्टेशन के नजदीक एक ढाबा सील किया। जिसमें संबंधित को तुरंत बकाया टैक्स अदा करने के लिए कहा गया। प्रापर्टी टैक्स विभाग
के मुताबिक इन कारोबारियों को पहले 112 बी का नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने भरे गए टैक्स की रसीदें नहीं दिखाई। इसके बाद सीलिंग का नोटिस दिया गया था। वहीं इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने निजी तौर पर मिलकर भी इन्हें अपना बनता टैक्स भरने को कहा था। वहीं इस सबके बावजूद इन्होंने विभाग के भेजे गए नोटिसों की कोई परवाह नहीं की और सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी।
कुछ कारोबारियों ने सोमवार तक टैक्स भरने की बात कही- गोलबाग साइड के कुछ कारोबारियों ने विभाग की टीम से टैक्स भरने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है। इन प्रतिष्ठानों को दो-दो साल का टैक्स भरना बाकी था। गौरतलब है कि 31 मार्च नजदीक आते देख बजट टारगेट पूरे करने के लिए अब डिफाल्टरों पर सख्ती शुरू की गई है। इसमें सीलिंग के लिए रोजाना करीब 400 नोटिस साइन हो रहे हैं।
एटीपी-बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुबह 1 घंटा और दोपहर डेढ़ घंटा दफ्तर में रहेंगे, बाकी समय फील्ड में - निगम के असिस्टेंट टाउन प्लानर और बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोजाना सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से लेकर शाम ो5 बजे तक रणजीत एवेन्यू दफ्तर बैठेंगे। बाकी के ड्यूटी टाइम में फील्ड में जाकर अवैध निर्माण चेक करके कार्रवाई करेंगे। जोनों में सारे स्टाफ की लगने वाली हाजरी बंद कर दी गई है, सभी मुलाजिम पहले रंजीत एवेन्यू दफ्तर आकर हाजरी लगाएंगे और फिर फील्ड में जाएंगे। शुक्रवार को एमटीपी ने दोबारा से हाजिरी चेक की, जिसमें सारा स्टाफ समय पर दफ्तर पहुंचा। एमटीपी ने एटीपीज और
बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को रणजीत एवेन्यू दफ्तर में निर्धारित समय के दौरान अपनी सीटों पर बैठने को कहा है। इसमें उन्हें कोई भी पेंडेंसी नहीं रहने देने की हिदायतें दी गई हैं। वहीं अब सारा स्टाफ जोनों की बजाय रणजीत एवेन्यू दफ्तर में हाजरी लगाएगा, जबकि पहले एटीपी इंचार्ज ही जोनों में अपने स्टाफ की हाजरी लगाता था।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.