पंजाब के अमृतसर जिले में कोराना एक बार फिर वापसी कर रहा है। इसे चौथी लहर की दस्तक बताया जा रहा है। वैज्ञानिक इस लहर को अधिक घातक नहीं बता रहे, लेकिन यह भविष्यवाणी कितनी सही होगी, आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल सेहत विभाग ने कोरोना को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए कह दिया है।
अमृतसर में बीते 43 दिनों में कोरोना के मामले शून्य से 3 के बीच रह रहे थे। एक्टिव केसों की गिनती भी अधिक नहीं हुई, लेकिन बुधवार के परिणाम हैरान करने वाले रहे हैं। बुधवार शाम तक बीते 24 घंटों में कोरोना के पॉजिटिव केसों की गिनती 4 थी। 28 फरवरी और 8 मार्च के बाद यह पहली बार है, जब गिनती 4 के आंकड़े को छुई।
बीते सात दिनों की बात करें तो पूरे सप्ताह एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था। मंगलवार को कोरोना एक्टिव केसों की गिनती सिर्फ 1 थी, वहीं बुधवार को 4 पॉजिटिव मामले आने के बाद एक्टिव केसों की गिनती एक बार फिर 5 हो गई है।
50 दिन में 53 पॉजिटिव केस आए सामने
बीते 50 दिन की बात करें तो अमृतसर में कुल 53 पॉजिटिव केस सामने आए थे, लेकिन प्रति दिन कोरोना के आंकड़ों की गिनती 4 से कम ही रही थी। बीते 50 दिन में रिकवर हुए मरीजों की गिनती 85 रही। एक भी व्यक्ति की मौत का कारण कोरोना नहीं बना।
15.13 लाख लोग लगवा चुके हैं डबल डोज
अमृतसर में 20 अप्रैल तक 15,13,238 लोग फुली वैक्सीनेटिड हो चुके हैं। 12 साल से अधिक उम्र के 20,24,522 बच्चे, युवा व बुजुर्ग पहली डोज लगवा चुके हैं। 42,713 लोग प्रीकॉशन डोज भी ले चुके हैं। 12 से 14 साल के 34,060 बच्चे और 15 से 18 साल तक के 77,935 किशोर पहली डोज लगवा चुके हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.