जीआरपी एआईजी अजय मलूजा ने सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। एआईजी शनिवार दोपहर 2 बजे स्टेशन के मेन एंट्री गेट पर पहुंच और प्लेटफॉर्म-1 पर जाकर यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया। दरअसल, 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है, जबकि आतंकियों से धमकियां मिलती रहती हैं। सभी भीड़भाड़ वाली जगहों में अलर्ट है। एआईजी ने बताया कि रूटीन चेकिंग चलती रहेगी और सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध होने चाहिए। दोपहर 2.10 बजे प्लेटफॉर्म-1 पर बने हेल्पलाइन बूथ पहुंचे और रजिस्टर चेक किए।
बाद में 2.15 बजे प्लेटफॉर्म पर अकेले बैठे लोगों का सामान चेक किया, जबकि डॉग स्निफिंग टीम साथ थी। हर एंट्री प्वाइंट पर चेकपोस्ट बनी है, जिसमें जीआरपी, आरपीएफ तैनात है। एआईजी चेकपोस्टों पर 40 से 45 सेकंड रुके और सुरक्षा कर्मियों से बात भी की। एसएचओ धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स, कमांडो, सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाकर मेन जगहों पर तैनात किया है। उन्होंने एसएचओ से कहा कि रूटीन चेकिंग के लिए किसी भी समय अफसर दौरा कर सकते हैं। एआईजी गोल बाग साइड रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे और महिला कर्मी को कहा कि हर यात्री का बैग मशीन से होकर गुजरना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.