अमृतपाल पंजाब से फिर हुआ फरार?:UP के मेरठ में मिली लोकेशन, उत्तराखंड भागने की आशंका, होशियारपुर में भी सर्च

अमृतसर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अमृतपाल की तलाश के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। - Dainik Bhaskar
अमृतपाल की तलाश के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की 16वें दिन भी तलाश जारी है। इस बीच अमृतपाल की लेटेस्ट लोकेशन उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास मिली है। अमृतपाल सिंह ने मेरठ के दौराला से ऑटो पकड़ा था। पुलिस ने ऑटो चालक अजय से घंटों पूछताछ की। अजय ने बताया कि कुछ दिन पहले अमृतपाल दौराला में बैठा था और बेगमपुल के पास उतारा था। ​​​​​​

अमृतपाल के किसी धार्मिक डेरे में छुपे होने का शक है। अमृतपाल की दूसरी वीडियो के अंत में कीर्तन की आवाज आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने तमाम डेरों पर चौकसी बढ़ा दी है।

अमृतपाल की इसी दूसरी वीडियो में कीर्तन की आवाज सुनाई दी थी।
अमृतपाल की इसी दूसरी वीडियो में कीर्तन की आवाज सुनाई दी थी।

अमृतपाल के मददगार को काबू किया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के एक मददगार को काबू किया गया है। इसी शख्स के मोबाइल से अमृतपाल ने वीडियो बनाए थे। जिन्हें 29 व 30 मार्च को जारी किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ये वीडियो कहां बनी?।

उसने यह वीडियो आगे किसे भेजी?। किसने इन्हें इंटरनेट पर डाला?, अमृतपाल की तलाश में ये सवाल काफी अहम हो सकते हैं। ये दोनों वीडियो विदेशी IP एड्रेस से इंटरनेट पर डाले गए थे।

केंद्रीय एजेंसियों की मदद मांगी
अमृतपाल के वीडियो के मामले में अब पंजाब पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद मांगी है। अमृतपाल ने 29-30 मार्च को लगातार 2 वीडियो जारी की गई थी। पुलिस के साइबर सेल ने इनकी जांच की तो पता चला कि ये वीडियो दुबई, कनाडा, यूके, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों से इंटरनेट पर डाला गया। जिसके बाद पंजाब पुलिस इनके बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए केंद्र से तालमेल कर चुकी है। केंद्रीय एजेंसियों को IP एड्रेस भी सौंपे गए हैं।

3 जिलों में सर्च ऑपरेशन
अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस होशियारपुर, जालंधर और फगवाड़ा एरिया में काफी सक्रिय है। पुलिस ने कई गांव घेर रखे हैं और आन-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अमृतपाल सिंह का यूपी और उत्तराखंड कनेक्शन ढूंढने में जुट गई है।

पंजाब में तलाश के अलावा पुलिस ने अमृतपाल सिंह के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कनेक्शन खोज निकाले हैं। अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने के अपडेट पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा यूपी बॉर्डर को सील किया गया है।

यूपी बॉर्डर पर पुलिस हर आने-जाने वाले सभी यात्रियों की आईडी की जांच कर रही है। बॉर्डर पार करने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा नेपाल बॉर्डर पर भी गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि अमृतपाल सिंह भारत से बाहर ना जा सके।

पकड़ा जा चुका अमृतपाल का साथी जोगा सिंह।
पकड़ा जा चुका अमृतपाल का साथी जोगा सिंह।

पीलीभीत में बनाई पहली वायरल वीडियो
पुलिस को इनपुट मिली है कि अमृतपाल सिंह ने अपनी पहली वीडियो पीलीभीत में बनाई थी। इसके बाद वह उधम सिंह नगर में पहुंचा। जहां उसने डेरे की स्कॉर्पियो कार का सहारा लिया और पंजाब आ गया। वहीं इनपुट है कि अमृतपाल सिंह नेपाल जाने के लिए कुमाऊं बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकता है।

कुमाऊं मंडल से ढूंढ रहे लिंक
पुलिस को इनपुट है कि अमृतपाल सिंह की अभी भी कोशिश नेपाल प्रवेश करने की है। इसके लिए वह उत्तराखंड के कुमाऊं बॉर्डर से रास्ता खोज रहा है। यह इनुपट आने के बाद से ही देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वह अमृतपाल के करीबियों के कुमाऊं बॉर्डर से लिंक ढूंढ रही हैं, ताकि पता चल सके कि पंजाब के बाहर उसकी सहायता कौन कर रहा है।

होशियारपुर में डेरे के सीसीटीवी कैमरे में कैद अमृतपाल का साथी पपलप्रीत।
होशियारपुर में डेरे के सीसीटीवी कैमरे में कैद अमृतपाल का साथी पपलप्रीत।

पपलप्रीत सिंह से अलग हुआ अमृतपाल
वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ साए की तरह चल रहा पपलप्रीत अब अलग हो चुका है। उसने अमृतपाल के भागने में अहम रोल अदा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होशियारपुर में पुलिस से घिर जाने के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। पपलप्रीत सिंह यहां से जोगा सिंह के साथ भागा था, जबकि अमृतपाल सिंह किसी और के साथ दूसरी दिशा में भाग गया था। जोगा सिंह और चरणजीत सिंह दोनों पकड़े जा चुके हैं।

जत्थेदार ने सिख पत्रकारों की मीटिंग बुलाई
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के दौरान पत्रकारों के बैन किए गए ट्विटर अकाउंट के विरोध में विशेष बैठक बुलाई है। इस बैठक में अमृतपाल सिंह मामले के दौरान पत्रकारों के बोलने के खिलाफ सरकार के उठाए गए कदमों पर विचार किया जाएगा। यह बैठक दमदमा साहिब में बुलाई गई है, जो 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी।

300 के करीब डेरों की लिस्ट तैयार
पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। होशियारपुर में इनोवा छोड़कर जिस स्विफ्ट कार में अमृतपाल फरार हुआ, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अमृतपाल को सरेंडर न करने के लिए कहा।
संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अमृतपाल को सरेंडर न करने के लिए कहा।

सिमरनजीत बोले- पाकिस्तान चला जाए, ISI गले लगा लेगी
वहीं संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसने गलती की। साथ में ही बॉर्डर था। रावी पार कर पाकिस्तान चला जाता। हम 1984 के बाद भी गए थे। जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज है।

मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह ISI का आदमी है। अमृतपाल वहां जाता तो ISI उसे गले लगा लेती।

ये खबरें भी पढ़ें:-

अलग हुए अमृतपाल और पपलप्रीत: होशियारपुर में पुलिस के घेरे के बाद अलग-अलग भागे, डेरे में छुपे होने की CCTV फुटेज सामने आई

वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथ साए की तरह चल रहा पपलप्रीत अब अलग हो चुका है। उसने अमृतपाल के भागने में अहम रोल अदा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होशियारपुर में पुलिस से घिर जाने के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं (पूरी खबर पढ़ें)
अमृतपाल का 28 घंटे में दूसरा वीडियो: बोला- भगोड़ा नहीं, बगावत काट रहा, सरबत खालसा बुला परिवारवाद के इल्जाम से मुक्त हों जत्थेदार

वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल सिंह की तलाश 13वें दिन भी जारी है। अमृतपाल को ढूंढने के लिए होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां उसे ड्रोन से तलाश किया जा रहा है। अमृतपाल उत्तराखंड से आने के बाद जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के नजदीक एक डेरे में छुपा था (पूरी खबर पढ़ें)