अमृतपाल के आगे झुकी पंजाब पुलिस:रिहाई के आदेशों के बाद तूफान आया बाहर; बोला- गुलामी का अहसास करवाना ही था

अमृतसर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर कल हुए हमले के बाद पंजाब पुलिस सिख प्रचारक अमृतपाल सिंह के आगे झुक गई है। पुलिस ने कोर्ट में उसके साथी लवप्रीत तूफान को केस से डिस्चार्ज करने की एप्लिकेशन दायर की। जिसके बाद कोर्ट के आदेशों पर लवप्रीत तूफान दोपहर बाद 3:30 बजे के करीब जेल से बाहर आ गया।

तूफान को लेने कुछ समर्थक और पारिवारिक सदस्य पहुंचे थे। तूफान ने बाहर आते ही अमृतपाल सिंह को जरनैल की उपाधि दे दी। तूफान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसका इस मामले में कोई हाथ नहीं है। संगतों का काफी अधिक सहयोग रहा है। सभी का धन्यवाद, जिसने उसकी रिहाई में सहयोग दिया है।

तूफान ने कहा कि उसका सब भाई जत्थेदार अमृतपाल सिंह है। वह जरनैल है और जरनैल चढ़दी कलां में रहे। तशदत​ (​​​​​टॉर्चर) के बारे में पूछने पर तूफान ने कहा कि यह तो होना ही था, यह घर नहीं है। गुलामी का एहसास तो करवाना ही है।

गोल्डन टेंपल के लिए रवाना हुआ तूफान
तूफान जेल से सीधा ही गोल्डन टेंपल के लिए रवाना हो गया। उसे लेने के लिए कुछ समर्थक पहुंचे थे। गोल्डन टेंपल में वह अमृतपाल के साथ मिलेगा और उसके बाद घर के लिए रवाना हो जाएगा।

तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस बल तैनात
अजनाला में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए शुक्रवार सुबह से ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करके रखा गया है। SSP रूरल सतिंदर सिंह खुद पुलिस स्टेशन के अंदर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस स्टेशन को पूरी तरह से घेर कर रखा गया है, ताकि गुरुवार वाली घटना दोबारा से ना हो सके। सतिंदर सिंह ने स्पष्ट किया है कि आज पुलिस लवप्रीत सिंह तूफान की रिहाई के लिए एप्लिकेशन कोर्ट में मूव करने जा रही है।

लवप्रीत तूफान की रिहाई का ऑर्डर।
लवप्रीत तूफान की रिहाई का ऑर्डर।

FIR दर्ज करने पर चुप पुलिस
SSP ने गुरुवार के बयान को दोहराते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह व समर्थकों की तरफ से पुलिस के सामने सबूत पेश किए गए हैं। जिनके आधार पर साफ होता है कि लवप्रीत तूफान वहां नहीं था। आज पुलिस लवप्रीत की रिहाई के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल करने जा रही है।

जब उनसे गुरुवार की घटना व पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट मामले पर FIR करने की बात पूछी गई तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का मनोबल बरकरार है। पुलिस को स्थिति को देखते हुए एक्शन लेना पड़ता है।

वारिस पंजाब दे का जत्थेदार अमृतपाल सिंह लवप्रीत तूफान के साथ।
वारिस पंजाब दे का जत्थेदार अमृतपाल सिंह लवप्रीत तूफान के साथ।

एंटी रॉयट पुलिस की गई तैनात
अमृतसर के अजनाला में एंटी रायट पुलिस बल तैनात किया गया है। गुरुवार के मुकाबले अधिक पुलिस बल मौजूद है, ताकि गुरुवार वाली घटना दोबारा ना हो सके। पुलिस का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है और उसे कंट्रोल में रखा भी जाएगा।

5 पाॅइंट में जानें, कल क्या हुआ था

  1. पंजाब के अजनाला पुलिस स्टेशन में 16 फरवरी की रात अमृतपाल, लवप्रीत तूफान और समर्थकों पर चमकौर साहिब के रहने वाले वरिंदर सिंह को किडनैप कर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरदासपुर से लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
  2. लवप्रीत सिंह की रिहाई के लिए समर्थकों के साथ अमृतपाल सिंह गुरुग्रंथ साहिब सुशोभित पालकी साहिब के साथ अजनाला पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो समर्थकों ने तलवारें लेकर हमला कर दिया।
  3. दोपहर 1.15 बजे के करीब अमृतपाल ने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पर कब्जा किया। 6 बजे तक पुलिस के साथ बातचीत चलती रही।
  4. दोपहर 3 बजे के करीब पुलिस बल को एक घंटे का समय देकर लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग की गई और 16 फरवरी को दर्ज FIR वापस देने का दबाव बनाया गया।
  5. 5.30 बजे के करीब पुलिस को झुकना पड़ा। लवप्रीत तूफान की रिहाई के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन देने को तैयार हुई। 16 फरवरी को दर्ज FIR रद्द करने के लिए पुलिस SIT बनाने को तैयार हुई।

ये खबर भी पढ़ें

अमृतसर में कट्‌टरपंथी अमृतपाल समर्थकों का थाने पर हमला:बंदूकें-तलवार लेकर घुसे, दबाव में पुलिस आरोपी की रिहाई को तैयार

पंजाब में गुरुवार को खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इनके हमले के बाद दबाव में आई पंजाब पुलिस ने आरोपी को रिहा करने का ऐलान कर दिया (पूरी खबर पढ़ें)

वारिस पंजाब दे मुखी पर केस दर्ज:अमृतसर में युवक को पिटवाने का आरोप; सोशल मीडिया पर अमृतपाल के खिलाफ बोला था

पंजाब के अमृतसर में अजनाला थाना की पुलिस ने वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह, 5 साथियों और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमृतपाल सिंह ने जहां अमृतधारी युवक को खुद पीटा, वहीं भीड़ को भी उसे पीटने के लिए उकसाया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...