अल्लू अर्जुन का पत्नी श्रेया को बर्थडे गिफ्ट:स्वर्ण मंदिर में माथा टेका; अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखी; फैंस ने सिर-आंखों पर बिठाया

अमृतसर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन ने इस साल अपनी पत्नी स्नेहा रेडी को उनके 37वें जन्मदिन पर अमृतसर टूर गिफ्ट किया। गुरुवार को अमृतसर पहुंचे अल्लू अर्जुन ने पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेका। शाम को वह अटारी सीमा पर पहुंचे और रिट्रीट सेरेमनी का आनंद उठाया। पंजाब में फैंस ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठाया। अल्लू अर्जुन के साथ उनका बेटा अल्लू अयान व बेटी अल्लू अरहा भी साथ थे।

जीरो लाइन पर खड़े अल्लू अर्जुन।
जीरो लाइन पर खड़े अल्लू अर्जुन।

ट्रेडिशनल ड्रेस में पूरा परिवार पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचा। अल्लू अर्जुन व उनके बेटे अयान ने जहां कुर्ता पहना था, वहीं पत्नी स्नेहा व अरहा सूट में थे। आम आदमी की तरह पूरा परिवार लाइन में लगा और गुरुघर में नतमस्तक हुए। उनके फैंस ने भी उन्हें काफी करीब से देखा और अपना प्यार जाहिर किया। इसके बाद वह अटारी बॉर्डर पर पहुंचे, जहां फैंस उन्हें देख काफी अधिक उत्साहित हुए। तालियों के साथ अल्लू अर्जुन व उनके परिवार का सभी ने स्वागत किया।

अटारी बॉर्डर पर परिवार के साथ रिट्रीट सेरेमनी देखते हुए अल्लू अर्जुन।
अटारी बॉर्डर पर परिवार के साथ रिट्रीट सेरेमनी देखते हुए अल्लू अर्जुन।

जीरो लाइन और BSF गैलरी देख खुश हुए अल्लू अर्जुन

रिट्रीट सेरेमनी के दौरान जहां फैंस उन्हें देख काफी अधिक उत्साहित थे, वहीं रिट्रीट के बाद जीरो लाइन और BSF गैलरी को देख कर वह काफी खुश हुए। सरहद पर दोनों देशों को अलग करती नंबर अंकित बुर्जी को देख अल्लू काफी उत्साहित थे, लेकिन जब वह गैलरी देखने गए तो BSF की शूरवीरता को देख काफी प्रभावित नजर आए।

BSF गैलरी में पहुंचे अल्लू अर्जुन, पत्नी स्नेहा रेड्‌डी व बच्चे।
BSF गैलरी में पहुंचे अल्लू अर्जुन, पत्नी स्नेहा रेड्‌डी व बच्चे।
अटारी बॉर्डर पर दोनों देशों को जोड़ने वाले गेट के करीब अपने परिवार के साथ व BSF अधिकारियों व जवानों के साथ तस्वीर करवाते हुए अल्लू अर्जुन।
अटारी बॉर्डर पर दोनों देशों को जोड़ने वाले गेट के करीब अपने परिवार के साथ व BSF अधिकारियों व जवानों के साथ तस्वीर करवाते हुए अल्लू अर्जुन।
गोल्डन टेंपल में परिक्रमा करते हुए अल्लू अर्जुन।
गोल्डन टेंपल में परिक्रमा करते हुए अल्लू अर्जुन।
गोल्डन टेंपल में SGPC अधिकारियों की तरफ से अल्लू अर्जुन व परिवार को सिख इतिहास से जुड़ा लिट्रेचर देकर सम्मानित किया गया।
गोल्डन टेंपल में SGPC अधिकारियों की तरफ से अल्लू अर्जुन व परिवार को सिख इतिहास से जुड़ा लिट्रेचर देकर सम्मानित किया गया।