पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजनाला के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह में गुटका साहिब की बेअदबी के मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल से पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें एसजीपीसी मेंबर अमरीक सिंह विछोआ समेत हिन्दू-सिख जत्थेबंदियों के नुमाइंदे हाजिर रहे। पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने उक्त मामले के लिए आईपीएस अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है। बोनी अजनाला ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में गुटका साहिब की बेअदबी के मामले में कहीं न कहीं सरकारी एजेंसियों की चाल लग रही है, क्योंकि ऐसा करने से हिन्दू-सिख भाईचारे में फूट डलेगी और 26 जनवरी को
दिल्ली में होने जा रहा ट्रैक्टर मार्च असफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के जरिए स्थानीय हिन्दू-सिख समुदाय के मनों को ठेस पहुंचाकर माहौल को खराब करना है, इसलिए वह मांग करते हैं कि जिला प्रशासन इस मामले की आईपीएस अधिकारी से जांच करवाए ताकि जल्द असल आरोपियों को पता चल सके। उन्हाेंने बताया कि शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर माता अवतार कौर, भाई जोरावर सिंह, रूपिंदर सिंह रूबी, प्रदीप कुमार बांटा, दीपू अरोड़ा, बाबा बिल्लू शाहजी, विपन खत्री, कुलबीर कौर, जगदीश कौर, रशपाल काली, जोजी सलवान, रामपाल देवगन, विक्की कुंद्रा, गुरजीत नगीना, शिव चाहल, हैप्पी गिल, विक्रम बेदी, युद्धवीर बेदी, सोनू सहगल, डॉ. बलजीत सिंह, तेजबीर सिंह, डॉ. हरप्रीत कलेर और बलजिंदर माहल आदि उपस्थित थे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.